वित्तरहित शिक्षकों ने शहर में किया भिक्षाटन
विरोध. जगदम कालेज में मूल्यांकन कार्य ठप छपरा(सारण) : अनुदान के बदले वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत वित्त रहित शिक्षकों ने गुरुवार को शहर में भिक्षाटन किया. इसके पहले हड़ताली शिक्षकों ने गांधी गिरि शुरू किया था. इसके तहत सफाई अभियान चलाया गया. इसके बाद सामूहिक हवन पूजन किया गया. आज भी दोनों केन्द्रों […]
विरोध. जगदम कालेज में मूल्यांकन कार्य ठप
छपरा(सारण) : अनुदान के बदले वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत वित्त रहित शिक्षकों ने गुरुवार को शहर में भिक्षाटन किया. इसके पहले हड़ताली शिक्षकों ने गांधी गिरि शुरू किया था. इसके तहत सफाई अभियान चलाया गया. इसके बाद सामूहिक हवन पूजन किया गया. आज भी दोनों केन्द्रों पर मूल्यांकन का कार्य ठप रहा. सफाई अभियान से शुरू हुए गांधी गिरि के क्रम में हवन पूजन करने के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि सामूहिक हवन करके और एवं उपवास रखकर सरकार की बौद्धिक चेतना जागृत किया गया. अब भिक्षाटन करके सरकार को यह बताया जा रहा है
कि वित्त रहित शिक्षकों की हालत भिखारी की हो चुकी है. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वित्त रहित शिक्षक तंगहाली और बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है. सचिव लक्ष्मण प्रसाद यादव ने कहा कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह, प्रो सिपाही राय, रघुनाथ ओझा, प्रो अशोक कुमार भारती, अरूणेश कुमार सिंह, सुभाष पुरी, रौशन कुमार, भूपेन्द्र कुमार सिंह, अतुल तिवारी, डा उपनंदन कुमार, पृथ्वी नाथ ओझा, लक्ष्मण प्रसाद गुप्त, सुधा कुमारी, सुनिता कुमारी
, विभा कुमारी, अजंता कुमारी, साधना देवी, सदरे आलम, रामकिशोर यादव, प्रो वसंत कुमार, नरेन्द्र तिवारी, प्रो मनमीत सिंह, अरूण कुमार सिंह, वीरेन्द्र प्रसाद, अरविंद गिरि, रामबाबू प्रसाद, संजय कुमार राम, प्रो हरेन्द्र कुमार सिंह, अरूण कुमार यादव, सुरेन्द्र सिंह, रविनंदन सिंह, ब्रजेश पांडेय, शिलानाथ सिंह, उमेश कुमार यादव, शशि कुमार सिन्हा , प्रेम शंकर सिंह, शैलेश राय,अत्रेयनंदन अत्रेय, प्रभुनाथ राय, दिवाकर मिश्र, मनोज कुमार, प्रो मुकूंद सिंह,
प्रो शंभू प्रसाद, प्रो ओमप्रकाश आदि ने भिक्षाटन किया. भिक्षाटन की शुरुआत जिला स्कूल और जगदम कालेज से किया गया । शहर के डाक बंगला रोड, थाना चौक, समाहरणालय रोड, नगर पालिका चौक समेत शहर के कई स्थानों पर वित्त रहित शिक्षकों ने भिक्षाटन किया.