एसबीआइ के गेट पर ग्राहकों ने किया हंगामा
ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक पर लगाया मनमानी का आरोप तरैया : प्रखंड के तरैया बाजार स्थित एसबीआइ के शाखा प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ आक्रोशित ग्राहकों ने नारे लगाते हुए विरोध प्रकट किया. आक्रोशित ग्राहकों में पानापुर बकवां के मो नईम, भोरहा के सुरेश यादव, माधोपुर छोटा के मुन्ना कुमार, बगही के धनीकल राय, करचोलिया […]
ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक पर लगाया मनमानी का आरोप
तरैया : प्रखंड के तरैया बाजार स्थित एसबीआइ के शाखा प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ आक्रोशित ग्राहकों ने नारे लगाते हुए विरोध प्रकट किया. आक्रोशित ग्राहकों में पानापुर बकवां के मो नईम, भोरहा के सुरेश यादव, माधोपुर छोटा के मुन्ना कुमार, बगही के धनीकल राय, करचोलिया के कुंदन कुमार, बकवां के रंजीत कुमार, मुरलीपुर के रामसुमेर मांझी समेत दर्जनों ग्राहकों ने बताया कि बैंक में प्रतिदिन दोपहर बाद कैश आता है. उसके बाद भी ग्राहकों की आवश्यकता के हिसाब से रुपये नहीं मिलते हैं. शाखा प्रबंधक मनमाने तरीके से रुपये ग्राहकों को दिलवाते हैं. वहीं पब्लिक मिशन पार्टी के जिलाध्यक्ष व बैंक के ग्राहक अमरेंद्र सिंह व हरखपुरा निवासी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बैंक में आधार कार्ड जमा करने के लिए काफी देर से कतार में खड़े थे.
गरमी व प्यास से परेशान होकर बैंक से बाहर पानी पीने निकले, तब तक गेट बंद कर दिया गया. उसके बाद अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिससे आक्रोशित होकर बैंक के गेट पर ग्राहकों ने हंगामा किया तथा शाखा प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी किया. इस संबंध में पूछने पर शाखा प्रबंधक कुमार सत्यम ने बताया कि बैंक में कैश के अनुपात में वितरण किया जाता है. वहीं बैंक के अंदर पानी पीने की व्यवस्था है. आरोप सरासर गलत है.