झूठे केस में फंसाने से मर्माहत रामसुभग ने कट कर दी थी जान
हादसा. मामला पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आ कर ट्रेन से कटने का दाउदपुर (मांझी) : पड़ोसन बहू के द्वारा बलात्कार केस में फंसाने को लेकर अपने स्वाभिमान को ठेस पहुंचने से रामसुभग राम ने अपनी जान ट्रेन से कट कर दे दी. इसकी जानकारी देते हुए पत्नी बियफा देवी ने बिलखते हुए बताया कि […]
हादसा. मामला पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आ कर ट्रेन से कटने का
दाउदपुर (मांझी) : पड़ोसन बहू के द्वारा बलात्कार केस में फंसाने को लेकर अपने स्वाभिमान को ठेस पहुंचने से रामसुभग राम ने अपनी जान ट्रेन से कट कर दे दी. इसकी जानकारी देते हुए पत्नी बियफा देवी ने बिलखते हुए बताया कि एक साल पूर्व बहू शैल देवी ने ससुर व दो पुत्रों पर बलात्कार का केस दर्ज कराया था. इसको लेकर रामसुभग हमेशा मानसिक तनाव में रहते थे. घटना के एक दिन पूर्व शैल देवी तथा उसकी बहू ने पति के साथ गाली-गलौज कर झगड़ा किया था.
इसको लेकर दूसरे दिन खेत में गेहूं की कटनी करने निकले. साथ मैं पति का खाना लेकर भी गयी. जहां थोड़े देर बाद सुभग बिना खाये-पीये बिशुनपुरा गांव जाने की बात बता कर खेत से चले गये. इस घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और पड़ोस के सदस्य भाग खड़े हुए. बताते चलें कि पीड़ित महिला बियफा देवी का कहना है कि पट्टीदारों के तनाव से उग्र होकर दोनों पुत्र व उनके परिवार दिल्ली रहता है. घर पर मैं और पति रहते थे.
विवाद का मुख्य कारण
बताया जाता है कि रामसुभग राम की चार कट्ठा जमीन है, जिसका पूर्व में बंटवारा हो चुका है, लेकिन पट्टीदार मानने से इनकार करते रहे. इसको लेकर एक चोरी का मामला भी दर्ज है, जो सुभग झेल नहीं पाया और तनाव में आकर सोसाइड नोट का सहारा लिया और ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर बनवार ढाला के समीप राम सुभग की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस अब तक परिजनों का हाल भी नहीं पूछने गयी. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिजनों से आवश्यक पूछताछ व हैंडराइटिंग मिलान के बाद मामला स्पष्ट होगा. पुलिस जांच -पड़ताल कर रही है.