सवा करोड़ लूट के मामले में कई िबंदुओं पर हुई बहस
बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष पेश की कई किताबें छपरा (कोर्ट) : जिला मुख्यालय से जनता बाजार शाखा के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के सवा करोड़ रुपये रास्ते में ही लूट लिये जाने के मामले में बचाव पक्ष द्वारा सोमवार को बहस हुई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक […]
बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष पेश की कई किताबें
छपरा (कोर्ट) : जिला मुख्यालय से जनता बाजार शाखा के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के सवा करोड़ रुपये रास्ते में ही लूट लिये जाने के मामले में बचाव पक्ष द्वारा सोमवार को बहस हुई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में चल रहे सवा करोड़ की लूट मामले के सत्र वाद संख्या 211/15 में बचाव पक्ष के अधिवक्ता हरिमोहन सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए बहस को जारी रखा. अधिवक्ता ने इस मामले में पिछले शुक्रवार को बहस प्रारंभ की थी,
जो पूरी नहीं हो सकी थी, अपनी बहस जारी रखी. सोमवार को उन्होंने कानूनी बिंदु पर बहस करते हुए अपने पक्ष में कोर्ट के समक्ष कई किताबें प्रस्तुत कीं. इस मामले में मंगलवार को वे पुनः बहस करेंगे साथ ही अपर लोक अभियोजक रामनारायण प्रसाद भी अपना जवाब देंगे. ज्ञात हो कि लूट मामले में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सुदामा यादव नामक एक आरोपित के घर एवं मुरगा फार्म से लाखों रुपये नकद व विभिन्न बैंकों का फिक्स डिपोजिट और बांड बरामद किये थे, जिसे बैंक लूट की रकम बतायी गयी थी. बचाव पक्ष द्वारा इसी को लेकर बहस की गयी.