बैंक के शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

छपरा(कोर्ट) : बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा एक दलित व्यवसायी के सीसी एकाउंट से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की निकासी कर लेने तथा शिकायत करने पर गाली-गलौज व मारपीट कर भगा देने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कराने वाले व्यवसायी जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर निवासी श्रीराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 3:19 AM

छपरा(कोर्ट) : बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा एक दलित व्यवसायी के सीसी एकाउंट से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की निकासी कर लेने तथा शिकायत करने पर गाली-गलौज व मारपीट कर भगा देने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है.

मामला दर्ज कराने वाले व्यवसायी जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर निवासी श्रीराम चौधरी हैं, उन्होंने इस मामले में जनता बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर दयानंद शर्मा को अारोपित किया है. आरोप में कहा है कि मैनेजर द्वारा लोन के रूप में उसका बैंक में 20 लाख का सीसी
एकाउंट स्वीकृत किया गया, जिसमें से उसने तीन मार्च, 2016 को पांच लाख रुपये की निकासी की तथा कुछ दिन बाद उस खाता में 52 हजार रुपये जमा किये.उसके बाद न तो निकासी की और न ही जमा किया. परंतु बाकी की रकम खाते से निकल गयी. जब इसकी शिकायत मैनेजर से की, तो उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट कर बैंक से भगा दिया.
सीजेएम किशोरी लाल ने इस मामले को कार्रवाई हेतु एसीजेएम द्वादस के कोर्ट में भेजा है.

Next Article

Exit mobile version