इलेक्ट्रिक पावर कनेक्शन टूटने से रुकी ट्रेन
विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं ट्रेनें डोरीगंज (छपरा) : सोनपुर-छपरा रेलखंड पर छपरा ग्रामीण स्टेशन के निकट इंजन का इलेक्ट्रिक पावर सप्लाइ कनेक्शन के टूट जाने से अप लाइन पर अचानक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. इसकी वजह से गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, दिघवारा, शीतलपुर समेत कई स्टेशनों पर ट्रेनों को नियंत्रित करना पड़ा. […]
विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं ट्रेनें
डोरीगंज (छपरा) : सोनपुर-छपरा रेलखंड पर छपरा ग्रामीण स्टेशन के निकट इंजन का इलेक्ट्रिक पावर सप्लाइ कनेक्शन के टूट जाने से अप लाइन पर अचानक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. इसकी वजह से गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, दिघवारा, शीतलपुर समेत कई स्टेशनों पर ट्रेनों को नियंत्रित करना पड़ा. जानकारी के अनुसार डिब्रुगढ़ से चलकर चंडीगढ को जाने वाली 6903 अप डिब्रुगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर संध्या चार बजे के करीब पहुंचते ही अचानक इलेक्ट्रिक पावर सप्लाइ का कनेक्शन खंभे से टूट कर पूरी तरह अलग हो गया, जिससे ट्रेन वहीं पर रुक गयी. घंटों ट्रेन छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ही रुकी रही और
यात्री गरमी में परेशान होते रहे. कई यात्रियों ने हंगामा मचाना भी शुरू कर दिया. यात्रियों के मुताबिक ट्रेन संध्या चार बजे जैसे ही छपरा ग्रामीण स्टेशन पर पहुंची और अचानक रुक गयी. बोगी से जब यात्री नीचे उतरे, तो पता चला कि पावर सप्लाइ का कनेक्शन टूट कर अलग हो गया है. परेशान यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक से इसका तुरंत निदान कराने की बात कही. करीब डेढ़ घंटे बाद छपरा जंकशन से संध्या लगभग साढ़े छह बजे दूसरा इंजन मंगाया गया, जिसके बाद पुनः ट्रेन लगभग छह बजे के आसपास उक्त स्टेशन से रवाना की गयी.