एनएच पार कर रही बच्ची की मार्शल की ठोकर से हुई मौत
परिवार में सबसे छोटी थी आठ वर्षीया नीरू दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर मार्शल की ठोकर से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतका की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के […]
परिवार में सबसे छोटी थी आठ वर्षीया नीरू
दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर मार्शल की ठोकर से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतका की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा गांव निवासी गणेश साह की आठ वर्षीया बेटी नीरू कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक नीरू दियारा स्थित अपने खेत से घर आ रही थी, तभी एनएच सड़क पार करने के क्रम में झौवा ढाला के समीप छपरा से दिघवारा की ओर जा रही एक अनियंत्रित मार्शल ने उसे सामने से ठोकर मार दी, जिसमें नीरू गंभीर रूप से घायल हो गयी.
बाद में उसे घायलावस्था में उसके भाई द्वारा इलाज के लिए पीएचसी दिघवारा लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. उधर, नीरू की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हर किसी का रोते- रोते बुरा हाल था.
पिता गणेश साह, मां रेखा देवी व भाई गोविंदा व गौतम एवं बहन ज्योति व लक्ष्मी शव से लिपट कर रो रहे थे. ग्रामीण व रिश्तेदार सांत्वना दे रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी नीरू मिलनसार स्वभाव की थी और छोटी होने के कारण सबकी दुलारी भी थी.