सवा करोड़ लूट मामले में बहस पूरी

अपर लोक अभियोजक ने कोर्ट को सौंपी किताब छपरा (कोर्ट) : जिला मुख्यालय से जनता बाजार शाखा के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के सवा करोड़ रुपये को रास्ते में ही लूट लिए जाने के मामले में बचाव पक्ष और अभियोजन की ओर से बहस पूरी कर ली गयी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 3:20 AM

अपर लोक अभियोजक ने कोर्ट को सौंपी किताब

छपरा (कोर्ट) : जिला मुख्यालय से जनता बाजार शाखा के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के सवा करोड़ रुपये को रास्ते में ही लूट लिए जाने के मामले में बचाव पक्ष और अभियोजन की ओर से बहस पूरी कर ली गयी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में चल रहे सवा करोड़ की लूट मामले के सत्र वाद संख्या 211/15 में बचाव पक्ष के अधिवक्ता हरिमोहन सिंह ने अपना पक्ष जारी रखते हुए बहस को पूरा किया. उसके बाद सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक रामनारायण प्रसाद ने भी बहस की और कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष मजबूत करने को ले कुछ किताबें सौंपी.
ज्ञात हो कि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने सोमवार को कानूनी बिंदु पर बहस करते हुए अपने पक्ष में कोर्ट के समक्ष कई किताबें प्रस्तुत की थीं. इस मामले में मंगलवार को उन्होंने पुनः बहस करते हुए उसे पूरा किया . साथ ही अपर लोक अभियोजक रामनारायण प्रसाद ने भी अपना जवाब देते हुए कोर्ट को कुछ किताबें पेश कीं. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि कोर्ट द्वारा इस मामले में जल्द ही फैसला सुनाया जायेगा. वैसे कोर्ट ने अगली तिथि 18 अप्रैल निर्धारित की है.

Next Article

Exit mobile version