हथियार के बल पर वार्ड सदस्य के घर में डकैती

अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में सोमवार की रात वार्ड सदस्य के घर डकैतों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण, कपड़े व नकदी लूट ली. डकैत दरवाजे पर रखी साइकिल भी ले गये. सोमवार की रात लगभग 12 बजे के करीब रसुलपुर पंचायत की वार्ड संख्या एक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 3:30 AM

अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में सोमवार की रात वार्ड सदस्य के घर डकैतों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण, कपड़े व नकदी लूट ली. डकैत दरवाजे पर रखी साइकिल भी ले गये. सोमवार की रात लगभग 12 बजे के करीब रसुलपुर पंचायत की वार्ड संख्या एक के पंचायत सदस्य कामेश्वर सिंह के घर 10-15 की संख्या में डकैतों ने धावा बोल दिया. छत के सहारे एक ने घर के अंदर जाकर मेन दरवाजा खोल दिया.

इसके बाद डकैतों ने घर में घुस कर कमरे में सोयी कामेश्वर सिंह की पत्नी कंचन देवी की कनपटी पर बंदूक सटा कर बंधक बना लिया और उस कमरे में रखे ब्रीफकेस, बक्सा व अलमारी के ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवर, कपड़े तथा कंचन देवी के शरीर से सोने की चेन, बाली व अंगूठी लूट ली. इसके बाद डकैत दूसरे कमरे में घुसे और कामेश्वर सिंह के छोटे भाई की पत्नी बेबी देवी व भतीजी शिल्पी को हथियार का भय दिखा कर जेवरात व 15 हजार रुपये लूट लिये. डकैत घर में रखी साइकिल भी अपने साथ लेकर चले गये.

हथियार के बल…
कामेश्वर सिंह एवं उनका पुत्र घर के सबसे ऊपरी मंजिल की छत पर सोये थे. डकैतों के जाने के बाद उनकी पत्नी व अन्य सदस्यों के रोने की आवाज पर उनकी नींद खुली. सूचना मिलने के बाद अमनौर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से घटना के बारे में जानकारी ली. उसके बाद गांव के आसपास के खेतों एवं चंवर में छानबीन की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. डकैती की घटना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.
घर की महिला सदस्यों से बंदूक के बल लाखों रुपये के आभूषण लूटे

Next Article

Exit mobile version