मनमरजी से कार्डधारियों को किया दूसरे से टैग
डोरीगंज (छपरा) : कार्डधारियों की मर्जी के विरुद्ध उनका जाम क्षेत्रीय एमओ के द्वारा दूसरे राशन दुकानदार के यहां टैग कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विष्णुपुरा पंचायत के दर्जनों उपभोक्ताओं ने सदर बीडीओ विनोद आनंद को एक लिखित आवेदन सौंप निर्दिष्ट दुकानदार के यहां नाम टैग करने […]
डोरीगंज (छपरा) : कार्डधारियों की मर्जी के विरुद्ध उनका जाम क्षेत्रीय एमओ के द्वारा दूसरे राशन दुकानदार के यहां टैग कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विष्णुपुरा पंचायत के दर्जनों उपभोक्ताओं ने सदर बीडीओ विनोद आनंद को एक लिखित आवेदन सौंप निर्दिष्ट दुकानदार के यहां नाम टैग करने व इसकी जांच की मांग की है.
दिये आवेदन में छह दर्जन से भी अधिक उपभोक्ता का हस्ताक्षर हैं. जिसमें बताया है कि विष्णुपुरा पंचायत स्थित जलालपुर के जनवितरण विक्रेता सुरेश कुमार सिंह की मृत्यु के पश्चात नजदीकी राशन दुकानदार, जयप्रकाश सिंह के यहां नाम ट्रांसफर किये जाने की गुहार लगायी थी. इसके बावजूद सदर एमओ के द्वारा हमलोगों का नाम उस डीलर के यहां जोड़ दिया गया, जहां पूर्व से ही पैक्स महाजी व विष्णुपुरा समेत तीन-तीन स्थानों का कोटा उक्त दुकानदार के द्वारा संचालित है. उपभोक्ताओं ने सुविधा का हवाले देते हुए निर्दिष्ट नजदीकी डीलर जयप्रकाश सिंह के यहां नाम जोड़े जाने अपील की है.