मिल सील करने पहुंचे बीडीओ व एमओ के साथ दुर्व्यवहार
गड़खा : थाना क्षेत्र फुलवरिया गांव स्थित सरस्वती राइस मील मालिक पर कालाबाजारी का अनाज रखने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निरंजन कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर मील में छापेमारी करने पहुंचे थे. उस समय मील में एसएफसीआइ […]
गड़खा : थाना क्षेत्र फुलवरिया गांव स्थित सरस्वती राइस मील मालिक पर कालाबाजारी का अनाज रखने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निरंजन कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर मील में छापेमारी करने पहुंचे थे. उस समय मील में एसएफसीआइ का 60 से 65 पॉकेट अनाज वहां रखा हुआ था.
बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून की सहमति पर उक्त अनाज को जब्त कर गोदाम को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसी बीच मिल मालिक भरत प्रसाद और साधु जी चार-पांच अन्य लोगों के साथ मिल कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सैंपल के तौर पर पांच पॉकेट अनाज गाड़ी पर लोड ही किया था कि मील मालिक और उनके सहयोगियों द्वारा धक्का-मुक्की कर सबों को मील से बाहर निकाल दिया गया व मील में तालाबंदी कर दी गयी. इसके बाद एमओ और बीडीओ से पुनः गाली गलौज करते हुए धक्कामुक्की करते हुए उन्हें मारने का प्रयास किया जाने लगा. ऐसे में उन्हें मील को बिना सील किये ही वापस लौटना पड़ा.
हालांकि छापेमारी दल में पुलिस भी मौजूद थी. प्राथमिकी में मिल मालिक भरत प्रसाद, साधु जी और चार-पांच अन्य को आरोपित करते हुए इन पर सरकारी अनाज का कालाबाजारी करने, अधिकारियों को गुमराह करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार, गाली गलौज करने व जान से मारने के उद्देश्य से धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ददन राय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.