विरोध. रसूलपुर गांव में प्रस्तावित पावर सब स्टेशन के स्थानांतरण का मामला
Advertisement
पावर ग्रिड में ग्रामीणों ने की तालाबंदी
विरोध. रसूलपुर गांव में प्रस्तावित पावर सब स्टेशन के स्थानांतरण का मामला ग्रामीणों ने कार्य बाधित कर किया प्रदर्शन अमनौर : प्रखंड के रसूलपुर गांव में प्रस्तावित पावर सब स्टेशन स्थानांतरित होने की खबर से स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पावर ग्रिड में ताला जड़ कार्य को बाधित कर दिया. विभाग के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप […]
ग्रामीणों ने कार्य बाधित कर किया प्रदर्शन
अमनौर : प्रखंड के रसूलपुर गांव में प्रस्तावित पावर सब स्टेशन स्थानांतरित होने की खबर से स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पावर ग्रिड में ताला जड़ कार्य को बाधित कर दिया. विभाग के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना एवं प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में शामिल हुस्सेपुर पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह, तरवार पंचायत के मुखिया बिन्देश्वरी राय, बरदहियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर राय, रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेन्द्र प्रसाद मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, सीताराम पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय, ध्रुप प्रसाद, महेश पाण्डेय, बीरेन्द्र राय, मेराज हुसैन,
कमल महतो, मोनाका साह, अरुण महतो, विनोद सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन पावर ग्रिड के अधिकारियों ने हम सभी ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया था कि इसके बगल में पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा तथा उसके माध्यम से यहां के लगभग आठ पंचायतों को विद्युत आपूर्ति किया जायेगा. मगर पावर ग्रिड निर्माण कार्य अंतिम रूप में है बावजूद पावर सब स्टेशन के लिए अबतक कोई पहल नहीं किया गया. वहीं दूसरे जगह स्थानांतरित किया जा रहा है.
इधर इसकी सूचना मिलते ही अमनौर थाना के एसआइ रामबहादुर माली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उक्त मांगें नहीं मानी गयी तब तक विरोध जारी रहेगा. इसको लेकर ग्रामीणों ने अपर महाप्रबंधक, बिहार ग्रिड कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड को एक लिखित आवेदन दिया है. सूचना के बाद अमनौर सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव व कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग मौके पर पहुंच ग्रामीणों की बात सुन वरीय पदाधिकारियों तक बात पहुंचाने के लिए समय मांगा तथा इसका निदान निकलने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement