बिजली बिल नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी

तरैया : बिजली विभाग के कारनामे से उपभोक्ता कई तरह से परेशान है. कभी बिना कनेक्शन का बिल आना, कभी अधिक बिल आना तो विभाग की आम बात है. इसी समस्या के साथ आज कल एक और समस्या जुड़ गयी है, बिजली बिल नहीं आना. एक तरफ विभाग अभियान चला कर वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:21 AM

तरैया : बिजली विभाग के कारनामे से उपभोक्ता कई तरह से परेशान है. कभी बिना कनेक्शन का बिल आना, कभी अधिक बिल आना तो विभाग की आम बात है. इसी समस्या के साथ आज कल एक और समस्या जुड़ गयी है, बिजली बिल नहीं आना. एक तरफ विभाग अभियान चला कर वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट रही है,

जिनके पास दो हजार से ज्यादा बकाया हो गया है. उन पर सर्टिफिकेट केस भी किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ सैकड़ों ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका चार-चार, पांच-पांच महीना से बिजली बिल ही नहीं आ रहा है. वे बिजली बिल के लिए परेशान हैं एवं कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. पीड़ित उपभोक्ता चिंतित हैं कि एक साथ छह सात माह का बिल वे कैसे जमा करेंगे.अधिक बिल हो जाने के कारण बिल पेंडिंग हो जाता है और विभाग की गलती का खामियाजा बाद में उपभोक्ताओं को भुगतना पर जाता है.

उनका कनेक्शन काट कर सर्टिफिकेट केश कर दिया जाता है. बिजली उपभोक्ता पुण्यदेव पाठक, तरैया के मुरलीपुर निवासी व तरैया भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार राम ने बताया कि पहले नियमित रूप से बिजली बिल मिल जाता था और वे समय से बिल भी अदा कर देते थे. पर अब परेशानी हो रही है .

जब से विद्युत फ्रेंचाइजी के द्वारा स्पॉट बिल निकाल कर दिया जा रहा है. तब से फ्रेंचाइजी संचालकों के लापरवाही के कारण प्रत्येक गांव में दर्जनों उपभोक्ताओं को बिल ही नहीं मिल रहा है जिससे वे समय से बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं.भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राम ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारी भी इस काम में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.
उनसे शिकायत करने पर टाल मटोल कर देते हैं. कहते हैं कि फ्रेंचाइजी संचालक बिल निकाल कर देंगे.इस संबंध में पूछने पर सहायक विद्युत अभियंता देवेंद्र राम ने बताया कि ऐसा मामला अभी सामने नहीं आया है. मामला संज्ञान में आने पर लापरवाह विद्युत फ्रेंचाइजी संचालकों पर कार्रवाई किया जायेगा. उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत विपत्र उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है.

Next Article

Exit mobile version