हिंगोरा मामले में एएसपी व दारोगा की होगी गवाही
छपरा : चर्चित सुहैल हिंगोरा अपहरण मामले में गुजरात के नानिदमन जिले के तत्कालीन एसीपी आनंद कुमार मिश्रा एवं पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार तिर्की को गवाही देने के लिए छपरा आना होगा. न्यायालय ने इस बाबत आवेदन को स्वीकृति दे दी है. जल्द ही दोनों पुलिस अधिकारियों को सम्मन जारी किया जायेगा. ज्ञात हो […]
छपरा : चर्चित सुहैल हिंगोरा अपहरण मामले में गुजरात के नानिदमन जिले के तत्कालीन एसीपी आनंद कुमार मिश्रा एवं पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार तिर्की को गवाही देने के लिए छपरा आना होगा. न्यायालय ने इस बाबत आवेदन को स्वीकृति दे दी है. जल्द ही दोनों पुलिस अधिकारियों को सम्मन जारी किया जायेगा.
ज्ञात हो कि कांड के आरोपित रंजीत सिंह के नयागांव स्थित घर पर हुए छापेमारी में शामिल हुए थे. अपर लोक अभियोजक रामनारायण प्रसाद ने इस मामले में दोनों पुलिस पदाधिकारियों की गवाही को अहम बनाते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार गुप्ता की अदालत में आवेदन दिया था. आरोपितों के अधिवक्ता ने आवेदन का प्रतिउत्तर दाखिल किया था, जिस पर अभियोजन व बचाव पक्ष की ओर से अदालत ने बहस की भी सुनवाई की थी.
अदालत के ऐक्सेप्ट के आदेश के बाद पुलिस पदाधिकारियों को साक्ष्य के लिए उपस्थित होने के सम्मन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मामले की अगली तिथि 20 अप्रैल मुकर्रर की गयी है. ज्ञात हो कि सूरत के अरबपति व्यवसायी हनीफ हिंगोरा के पुत्र सुहैल हिंगोरा का अपहरण अंर्तराज्जीय गिरोह द्वारा किया गया था और करोड़ों रूपये की फिरौती वसूली के बाद उसे रिहा किया गया था.