छपरा(सारण) : राज्य सरकार विकास कार्यों को नयी दिशा देना चाहती है और उसके लिए हम सब मिल कर पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं, लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार राज्य के विकास को लेकर किये गये अपने वादों से मुकर गयी. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने छपरा में आयोजित सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों के शिलान्यास के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय राज्य को सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज देने की बात कही थी पर चुनाव समाप्त होते ही उनके सभी वादे हवा-हवाई साबित हो गये. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार बिना पक्षपात के लगातार राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. वहीं भाजपा के लोग आपसी द्वेष फैला कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं. उन्होंने सारण जिले में 21 सड़क व पांच पुल-पुलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन 11 जून को बहुप्रतीक्षित छपरा-आरा पुल तथा सोनपुर-दीघा पुल के उद्घाटन की घोषणा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में खान एवं भूतत्व मंत्री मुंद्रिका राय, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक जितेंद्र कुमार राय, मुद्रिका राय, रामानुज प्रसाद, विजय शंकर दूबे, डॉ सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा आदि उपस्थित रहे.