19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों पर लदे 97 मवेशियों को बरामद कर 12 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

दिघवारा. अवतारनगर पुलिस ने दो ट्रकों पर लदे 97 मवेशियों को बरामद कर मामले में 12 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी तस्कर कटिहार जिले के नगर थाना, मनसाही व मनिहारी थाना क्षेत्र के हैं

दिघवारा. अवतारनगर पुलिस ने दो ट्रकों पर लदे 97 मवेशियों को बरामद कर मामले में 12 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी तस्कर कटिहार जिले के नगर थाना, मनसाही व मनिहारी थाना क्षेत्र के हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दिघवारा सीओ मिट्ठू प्रसाद ने अवतारनगर थाना को सूचित किया कि छपरा से दो ट्रकों से भारी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से तस्करी के लिए भेजा जा रहा है. सूचना पर पहल करते हुए अवतारनगर थानाध्यक्ष शशिरंजन के नेतृत्व में एनएच 19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर ट्रकों की तलाशी एवं जांच के क्रम में दोनों ट्रकों से कुल 62 गाय तथा 35 बछड़ों को बरामद किया गया. साथ ही इस तस्करी में संलिप्त कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों ने बताया कि वे मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे. इन लोगों को किया गया गिरफ्तार 1. दिनेश राय, पिता चनर राय, ग्राम रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार 2. पप्पू कुमार, पिता नाजरी, राय, ग्राम रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार 3. विकाश कुमार, पिता लालबाबू राय, ग्राम रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार 4. प्रदुमन कुमार, पिता नाजिरी राय, ग्राम रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार 5. मो. मस्कुर आलम, पिता मो. युसुफ, ग्राम मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार 6. मो.अनुरूल, पिता स्व. फैजुद्दीन, ग्राम मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार 7. सुनील झा, पिता स्व प्रताप झा, ग्राम मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार 8. मो.इनामुल, पिता मो. इसमाईल, ग्राम मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार 9. मो. सफीक, पिता स्व एकामुद्दीन, ग्राम दिलारपुर मुस्लिम टोला, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार 10. मो. सैफुल, पिता स्व. मो. ग्यासुद्दीन, ग्राम मैहरपुर, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार 11. साकिम आलम, पिता स्व. रईशउद्दीन, ग्राम मीरकाहां मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार 12. अब्दुल हाकिम, पिता एकरामुल हक, ग्राम मिरकाहा मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें