13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार का लक्ष्य हर वर्ग का विकास : गहलोत

छपरा (नगर) : केंद्र सरकार का एकमात्र लक्ष्य विकास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मुख्यधारा से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दिव्यांगजनों में भी काफी प्रतिभा होती है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध […]

छपरा (नगर) : केंद्र सरकार का एकमात्र लक्ष्य विकास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मुख्यधारा से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दिव्यांगजनों में भी काफी प्रतिभा होती है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करा कर आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उक्त बातें केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने छपरा में आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण व

केंद्र सरकार का लक्ष्य हर वर्ग…
यंत्र वितरण के मेगा शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को सशक्त बनाना हम सब का कर्तव्य है. इसके लिए देश भर में मेगा कैंप लगा कर लाभार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. आयोजन की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार लगातार विकास के कार्यों से बिहार को नयी दिशा देने के लिए तत्पर है, वहीं तेजस्वी यादव छोटे-छोटे मंचों से बिना किसी तथ्य के केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र के विकास कार्यों का हिसाब लगाने में डिप्टी सीएम कमजोर साबित हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में परिवर्तन का जबरदस्त माहौल है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण यूपी चुनाव परिणामों से लिए जा सकता है. कार्यक्रम में सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी, भाजपा के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह, एलिम्को के एमडी डीआर सरीन आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें