जमीन मे भाई को बनाया दुश्मन

छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में युवक की हत्या की वजह भूमि विवाद बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक विक्रम राय ने अपने तीनों छोटे भाइयों के साथ रात में विवाद किया था. विक्रम शुरू से ही कोई काम भी नहीं करता है. तीनों छोटे भाइयों ने भोजपुर जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:08 AM
छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में युवक की हत्या की वजह भूमि विवाद बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक विक्रम राय ने अपने तीनों छोटे भाइयों के साथ रात में विवाद किया था.
विक्रम शुरू से ही कोई काम भी नहीं करता है. तीनों छोटे भाइयों ने भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में दो कट्टा भूमि खरीदे हैं, जिसमें हिस्सा के लिए विवाद हुआ था. उस समय तीनों भाइयों ने बड़े भाई को कहा कि जमीन मकान बनाने के लिए ईंट, बालू,गिट्टी और सीमेंट खरीद कर रखा गया है. आप वहां जाकर घर बनवाइए और रहिए आपका भी हिस्सा है. इसके बाद मामला शांत हो गया. सभी सो गये. अहले सुबह उठ कर दोनों छोटे भाई खेत में गेहूं की फसल काटने चले गये. जिसके बाद यह घटना हुई. हरेंद्र की पत्नी कमरे से बाहर निकल कर शौच करने गयी, जिसके बाद विक्रम ने अपने भाई की हत्या धारदार हथियार से गला काट कर कर दी और फरार हो गया. हरेंद्र की पत्नी जब वापस लौटी तो, उसके पैरों तले की जमीन खिसक गयी. पति को देख कर रोने बिलखने लगी.
इसके बाद वहां मुहल्ले के लोगों का जमावड़ा लग गया. घटना के समय हरेंद्र के दोनों छोटे भाई बीरेंद्र राय और सुरेंद्र राय घर पर नहीं थे.
रो-रो कर परिजनों का हाल बेहाल था : हत्या की घटना के बाद परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल था.
हरेंद्र की पत्नी गुड़िया देवी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी बेसुध थे. हरेंद्र को एक पुत्र और एक पुत्री है. अब इन लोगों का भरण पोषण कौन करेगा. इसको लेकर वे काफी चिंतित हैं और हत्या करने वाले विक्रम के परिवार भी तबाह हो गया. गुड़िया देवी के बयान पर विक्रम के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version