छपरा जंकशन को हाइटेक बनाने की कवायद

कवायद. कल छपरा आयेंगे रेलमंत्री सुरेश प्रभु, यात्री सुविधाओं का करेंगे उद्घाटन छपरा : सारण प्रमंडल का मुख्यालय होने के कारण छपरा शहर पर मानव दबाव अधिक है इस कारण यह व्यापारिक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा हैं साथ ही घनी आबादी होने के कारण लोगों को रेल परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 6:05 AM

कवायद. कल छपरा आयेंगे रेलमंत्री सुरेश प्रभु, यात्री सुविधाओं का करेंगे उद्घाटन

छपरा : सारण प्रमंडल का मुख्यालय होने के कारण छपरा शहर पर मानव दबाव अधिक है इस कारण यह व्यापारिक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा हैं साथ ही घनी आबादी होने के कारण लोगों को रेल परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय प्रयास राजग शासनकाल में निरंतर जारी रहे है. उसी का परिणाम है कि एक साथ कई तोहफा देने रेलमंत्री सोमवार को छपरा आ रहे है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने अपने कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. रेल यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए कई यात्री सेवाएं शुरू की गई हैं, लेकिन 17 अप्रैल को छपरा आ रहे केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु कुछ विशेष सेवाओं का तोहफा नागरिकों को दे रहे है जिसकी हम बात कर रहे है.
मढ़ौरा रेल कारखाने की प्रगति की होगी समीक्षा
कौशल विकास मंत्री रूडी ने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार के रेल मंत्री ने मढ़ौरा कारखाने की हवाई घोषणा कर दी थी. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब राजग की सरकार बनी तो मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव कारखाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में आ गया, जिसके बाद 2018 तक इस फैक्टरी से रेल इंजन का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. मेक इन इंडिया के तहत हो रहे कारखाने का निर्माण अमेरिकी कंपनी जीई ग्लोबल कर रही है.
निर्माण कार्य में बीच-बीच में कुछ बाधाएं भी आती रही है जिसे केन्द्रीय स्तर पर सुलझा भी दिया गया है. केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु मढ़ौरा कारखाने के निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. इसके लिए एक बैठक आहूत की गयी है बैठक में निर्माण कार्य में लगी जीई कंपनी के सापुरजी पालनजी के प्रतिनिधि, जिला शासन के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी सहित महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की भी उपस्थिती रहेगें. श्री रुडी ने कहा कि यह विदित है कि एक चितरंजन रेल कारखाना के कारण ही उतनी बड़ी चितरंजन नगरी बसानी पड़ी है.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु छपरा वासियों को नये ओवर ब्रिज के अलावा 17 विभिन्न योजनाओं का देंगे तोहफा
मढ़ौरा रेल कारखाने की द्रुत निर्माण प्रगति की करेंगे समीक्षा
नये स्टेशन पर लदान की भी होगी बेहतर सुविधा
यात्रा हो सकेगी सहज
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित छपरा शहर के तीसरे रेलवे मालगाड़ी के रैक लोडिंग अनलोडिंग सुविधा वाला स्टेशन, छपरा ग्रामीण स्टेशन का लोकार्पण भी केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे. नवनिर्मित स्टेशन पूर्व के स्टेशनों से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इससे छपरा के पूर्वी क्षेत्र के नागरिकों की यात्रा सहज हो सकेगी. उन्हें ट्रेन से यात्रा करने के लिए छपरा जंकशन या छपरा कचहरी नहीं जाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि स्टेशन पर 26 कोच वाली ट्रेनों के खड़ी होने की क्षमता के अनुसार के प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है. यहां मालगाड़ी के रैक लोडिंग अनलोंडिंग सुविधा भी दी गयी है,
जिसकारण सारण प्रमंडल के सभी जिलों के व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेग. साथ ही उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण छपरा एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र के रूप में भी उभर रहा हैं केंद्र सरकार की दूरदर्शी नीति के कारण अभी से ही व्यापारिक रेल परिवहन को सुदृढ़ बनाया जा रहा है.
ओवरब्रीज का उद्घाटन : मंत्री रुडी ने कहा कि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए साढ़ा ढ़ाले के पास सड़क रेल उपरिगामी पुल का निर्माण कराया गया है. इसका भी उद्घाटन केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु करेंगे. इसके निर्माण से वाहनों को शहर से बाहर निकलने में कम समय लगेगा.
बल्कि छपरा कचहरी से छपरा ग्रामीण स्टेशनों के बीच बगैर किसी अवरोध के वाहनों का आवागमन हो सकेगा.
छपरा ग्रामीण स्टेशन पर मालगाड़ियां होंगी लोड
रेलमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रमों के दौरान छपरा जंकशन से 4 किमी की दूरी पर स्थित ग्रामीण स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. यहां यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि छपरा ग्रामीण स्टेशन पर मालगाड़ियों के लोड अनलोड की भी अत्याधुनिक सुविधा शुरू की गयी है. स्टेशन पर कम्प्यूरीकृत टिकट बिक्री के अलावा रेल आरक्षण टिकट की भी व्यवस्था है.
सारण प्रमंडल के सुदूर ग्रामीण इलाके से होकर गुजरती यह रेलखंड मढ़ौरा में बन रहे डीजल रेल इंजन कारखाना के बगल से होकर गुजरती है. अमान परिवर्तन से छपरा-थावे कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर तक ट्रेनों के परिचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग व नया व्यापारिक रेलमार्ग भी उपलब्ध हो गया है. साथ ही भविष्य में दिल्ली से गुवाहाटी के बीच चलने वाली मुख्य ट्रेनों का भी परिचालन भी इस रेलखंड से हो सकेगा. इस कारण गोरखपुर,
सिवान छपरा से हाजीपुर मुजफफरपुर मुख्य रेल मार्ग यात्रियों व मालगाडि़यों का दबाव घटेगा, साथ ही रेलमंत्री के तेज रफ्तार रेल संकल्पना को भी बल मिलेगा. मशरक से थावें के बीच ट्रेनों के परिचालन से अब थावें में मां के दर्शन के लिए पहूंचने वाले धर्मार्थी हो या क्षेत्र के आम नागरिक, तमाम लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version