हर्षपुरा में बिच्छू के डंक से बालक की हुई मौत

दाउदपुर (मांझी) : दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव में जहरीले बिच्छू के डंक से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न शर्मा का पुत्र चंचल कुमार जो सेंट्रल पब्लिक स्कूल दाउदपुर का छात्र था, रविवार के दिन वह कोचिंग करके घर पहुंचा और अपनी मां से खाना निकालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:57 AM

दाउदपुर (मांझी) : दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव में जहरीले बिच्छू के डंक से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न शर्मा का पुत्र चंचल कुमार जो सेंट्रल पब्लिक स्कूल दाउदपुर का छात्र था, रविवार के दिन वह कोचिंग करके घर पहुंचा और अपनी मां से खाना निकालने के लिए बोला. मकान के सामने अरहर का बोझा खोल कर बिछाया गया था. जैसे ही बच्चे ने अरहर के ऊपर अपना पैर रखा बोझे के अंदर मौजूद विषैले बिच्छू ने डंक मार दिया.

डंक के दर्द से वह चिल्लाने लगा. घर वाले पड़ोसियों के साथ आनन-फानन में चंचल को लेकर इलाज के लिए दाउदपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक छपरा रेफर कर दिया. छपरा ले जाने के क्रम में ही बालक ने दम तोड़ दिया. बालक की असामयिक मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां गुड़िया देवी की चित्कार और सिसकते पिता के आंखों से निकलते आंसू ने माहौल को गमगीन बना दिया. पड़ोसियों के बहुत समझाने के बाद भी ढांढ़स बंधाना मुश्किल था.

दो भाइयों के बीच सबसे बड़े और लाडले चंचल की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

Next Article

Exit mobile version