आरपीएफ ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप घूमते हुए छह और अवैध खाद्य सामग्री बेचने वाले तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अभियान प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में चलाया गया. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप घूमते हुए छह और अवैध खाद्य सामग्री बेचने वाले तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अभियान प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में चलाया गया. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आरपीएफ की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में सोमवार को अहले सुबह आरपीएफ ने जांच अभियान चलाया जिसमें स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घूमते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया. साथ ही तीन अवैध भेंडरो को खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़ा गया. सभी के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया है.