विद्युत रेल अभियंता कार्यालय की छत गिरी

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर स्थित सीनियर सेक्सन इंजीनियर (विद्युत) के कार्यालय के भवन की छत धराशायी हो गयी. इस घटना में कार्यालय के कर्मचारी बाल-बाल बच गये. घटना मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे की है. दोपहर के समय खाना खाकर कर्मचारी कार्यालय पहुंचे और कामकाज निबटा रहे थे. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 12:53 AM

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर स्थित सीनियर सेक्सन इंजीनियर (विद्युत) के कार्यालय के भवन की छत धराशायी हो गयी. इस घटना में कार्यालय के कर्मचारी बाल-बाल बच गये. घटना मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे की है. दोपहर के समय खाना खाकर कर्मचारी कार्यालय पहुंचे और कामकाज निबटा रहे थे.

इसी दौरान छत से ईंट गिरने लगी. इस पर कर्मचारियों को लगा कि छत पर कोई कुछ कर रहा है. इसी आशंका पर कर्मचारी बाहर निकल कर देखने गये, तभी भवन का छत धराशायी हो गयी. घटना में बाल-बाल बचे रेलकर्मी ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त कर रहे थे.

काफी देर तक कर्मचारी हक्के-बक्के थे. छत गिरने की तेज आवाज के बाद वहां बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गयी. कार्यालय अधीक्षक केबी सिंह ने बताया कि घटना के समय कार्यालय में कनीय अभियंता विजय प्रकाश, कर्मचारी भृगुनाथ यादव समेत अन्य कर्मचारी बैठे थे. तभी छत से ईंट गिरने लगी, तो सभी लोग बाहर निकल कर देखने गये कि छत पर कोई कुछ कर रहा है,

तभी छत पूरी तरह धराशायी हो गयी. इसे महज संयोग कहें या फिर ऊपर वाले की मेहरबानी कि सभी कर्मचारी बाल-बाल बच गये. इस घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य कई अधिकारियों ने वहां पहुंच कर मामले की जांच की. इस घटना से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version