सारण में दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, स्थिति तनावपूर्ण
सारण : बिहार के सारण जिले में शुक्रवार की देर रात एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना इलाके के नगरपालिका चौक पर मृतक दिनेश शर्मा की आयुर्वेदिक दवा की दुकान है. देर रात जब वह दुकान बंद कर अपने घर जा […]
सारण : बिहार के सारण जिले में शुक्रवार की देर रात एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना इलाके के नगरपालिका चौक पर मृतक दिनेश शर्मा की आयुर्वेदिक दवा की दुकान है. देर रात जब वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, उसी वक्त घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दवा व्यवसायी के शव को पास के खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह में शव पर जब नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुकरेरा गांव के चवर के पास से मृतक के शव कोअपनेकब्जे में लिया है.मृतक के शरीर पर कई जगह गोलियों के निशान हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक दिनेश शर्मा शेखपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. हत्या के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है और प्रशासन के खिलाफ लोग गुस्से में हैं. नगर थाना इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
यह भी पढ़ें-
युवक की हत्या, जाम की सड़क