सड़क हादसे में बच्ची की मौत
दुखद. टीकमपुर की घटना, स्कॉर्पियो की चपेट में आयी बच्ची तरैया : थाना क्षेत्र के टीकमपुर गांव में तेज गति से बांध पर जा रही स्कॉर्पियो की ठोकर लगने से एक सात वर्षीय छात्रा की मौत शुक्रवार की रात्रि हो गयी. अनियंत्रित स्कॉर्पियो के चालक ठोकर मार कर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के […]
दुखद. टीकमपुर की घटना, स्कॉर्पियो की चपेट में आयी बच्ची
तरैया : थाना क्षेत्र के टीकमपुर गांव में तेज गति से बांध पर जा रही स्कॉर्पियो की ठोकर लगने से एक सात वर्षीय छात्रा की मौत शुक्रवार की रात्रि हो गयी. अनियंत्रित स्कॉर्पियो के चालक ठोकर मार कर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे टीकमपुर बांध पर स्थित दुकान पर एक सात वर्षीय बच्ची किसी काम से गयीं थी और घर लौटने के क्रम में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आ गयी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृत बच्ची अमनौर निवासी मोहम्मद सेराज की सात वर्षीय पुत्री लाडो खातून बतायी जाती है, जो तीन दिन पूर्व अपने नाना जनित मियां के घर टीकमपुर आयी थी. दुकान से लौटने के क्रम में स्कॉर्पियो की ठोकर से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है लाडो अपने पिता के साथ दिल्ली में रहती थी. उसके एक भाई का तबीयत खराब था.
इसी सिलसिले में वह अपने पिता के साथ घर आयी थी. घर से उसके पिता अपने साथ ननिहाल लाये थे, जहां यह घटना घटित हो गयी. पुलिस ठोकर मार कर भाग रहे स्कॉर्पियो का पीछा किया तथा ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो को पानापुर के मथुरा धाम से बरामद कर लिया.जबकि चालक फरार हो गया था.पुलिस गाड़ी को थाने ले आकर कार्रवाई में जुट गयी है.