हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली
छपरा (सारण) : दवा व्यवसायी और भाजपा नेता दिनेश कुमार शर्मा हत्या मामले में पुलिस अब भी अंधेरे में तीर मार रही है और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस एक बिंदु पर विशेष रूप से जांच कर रही है. जांच के बिंदु है कि भाजपा नेता की हत्या सुपारी किलरों […]
छपरा (सारण) : दवा व्यवसायी और भाजपा नेता दिनेश कुमार शर्मा हत्या मामले में पुलिस अब भी अंधेरे में तीर मार रही है और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस एक बिंदु पर विशेष रूप से जांच कर रही है. जांच के बिंदु है कि भाजपा नेता की हत्या सुपारी किलरों से करायी गयी है क्या. इस बिंदु पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने भी जांच का निर्देश दिया है. भाजपा नेता व दवा व्यवसायी दिनेश की हत्या जिस तरीके से गोली मारकर अपराधियों ने की है,
उससे पुलिस को आशंका है कि पेशेवर अपराधियों का हाथ हो सकता है. पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश के कारण भाड़े के अपराधियों को हत्या करने के लिए सुपारी दी गयी थी. घटनास्थल की स्थिति की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि भाजपा नेता की बाइक स्टैंड पर खड़ी थी जबकि उनका शव बगल में खून से लथपथ हालत में पड़ा था. हत्या करने वालों के पेशेवर अपराधी होने की आशंका होने का कारण यह है कि गोली गरदन और चेहरे पर मारी गयी है.
पुलिस इसको लेकर काफी गहराई से जांच कर रही है. वैसे इस मामले में संदेह के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी समस्या है कि हत्या होते हुए किसी ने भी नहीं देखा है और भाजपा नेता की कई लोगों के साथ पुरानी रंजिश होने की बात सामने आयी है. ऐसे में इस हत्या कांड की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए लिटमस टेस्ट बनता जा रहा है. अपराधियों के गोली के शिकार भाजपा नेता के मोबाइल का काल डिटेल्स निकाल कर भी पुलिस छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सभी बिन्दूओं पर जांच किया जा रहा है.