बिहार : ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, छपरा-पटना रोड जाम

छपरा:बिहारमें छपराके डोरीगंज बाजार बाजार स्थित घाट रोड में बालू लदी एक ट्रक की चपेट में आकर 15 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक मुख्यमार्ग स्थित माधुरी पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया. जहां से पुलिस गाड़ी को जप्त कर थानेलेआयी. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 7:11 PM

छपरा:बिहारमें छपराके डोरीगंज बाजार बाजार स्थित घाट रोड में बालू लदी एक ट्रक की चपेट में आकर 15 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक मुख्यमार्ग स्थित माधुरी पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया. जहां से पुलिस गाड़ी को जप्त कर थानेलेआयी. वहीं घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

मृतक स्थानीय थानाक्षेत्र के चिरांद गांव के बड़ी मठिया निवासी राजेन्द्र राय का 15 वर्षीय पुत्र रवि कुमार राय बताया जाता है. घटना मंगलवार की दोपहरएक बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक डोरीगंज के मेला घाट स्थित गंगा तट पर पारर्चून की अस्थाई स्टॉल लगाता था. जिसके लिए जरूरी समानों की खरीदारी कर डोरीगंज बाजार से अपने दूकान की तरफ लौट रहा था.इसीबीच बालू लोड कर घाट से तेजी से निकल रही एक ट्रक उसे सामने से रौंदते हुए आगे निकल गया.इस हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बिहटा में ट्रक ने बाइक सवार को मारा धक्का

घटना के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और डोरीगंज चौक के समीप छपरा पटना मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचेऔर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास मे जुट गए.हालांकिभीड़कुछ भी सुनने को तैयार न थे. लोगों का कहना था कि इससे पूर्व भी बाजार की सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही के बीच लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से आशंकित दुर्घटना को लेकर आवाजे उठाई गयी थी. बावजूद अब तक कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस के द्वारा स्थानीय कुछ बुद्धिजीवी लोगों की मदद पुनः प्रयास किया गया तथा प्रखंड से पहुंचे एक कर्मी के द्वारा समाजिक सुरक्षा की नकद 20 हजार की राशि मृतक के परिजनों को तत्काल मुहैया कराई गयी.

जिसके बाद लोग सड़क से हटे और पुनः वाहनों का परिचालन दिन के डेढ बजे से जाकर समान्य हो गया.इसकेसाथही पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृत युवक तीन भाईयों में सबसे छोटा था. पिता की मजदूरी से मामूली आमदनी थी जिससे घर चला पाना भी मुश्किल था. परिवार की तंगहाली से परेशान युवक घाट पर अपनी इस छोटी दूकान से पिता को घर चलाने मे बड़ी मदद करता था. उसकी असामयिक मौत ने परिवार को बेसुध कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version