अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी के प्रांगण में एक नवजात की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक व एएनएम के लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई. बताया जाता है कि लालू बिगहा गांव निवासी सियाराम कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 4:29 AM

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी के प्रांगण में एक नवजात की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक व एएनएम के लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई. बताया जाता है कि लालू बिगहा गांव निवासी सियाराम कुमार ने अपनी पत्नी सुनैना देवी को प्रसव कराने के लिए शुक्रवार की सुबह पीएचसी रतनी में भरती कराया था. वहां पर सामान्य प्रसव से प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के नहीं रोने पर चिकित्सक अशोक कुमार ने उसे एसएनसीयू जहानाबाद रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही नवजात की मौत हो गयी.

मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पीएचसी पर जम कर हंगामा किया. उन लोगों का कहना था कि प्रसूता की हालत गंभीर रहने के बावजूद चिकित्सकों ने समय रहते रेफर नहीं किया. जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि अधिक तकलीफ होने के कारण दोपहर बाद से ही मरीज को रेफर करने के लिए बार-बार चिकित्सकों से गुहार लगा रहे थे, लेकिन चिकित्सक ने रेफर नहीं किया. हंगामा की सूचना पाकर रतनी पिकेट प्रभारी गजेंद्र कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद ने इलाज में लापरवाही की शिकायत से इनकार करते हुए बताया कि मरीज का बेहतर इलाज किया गया है. नवजात को समय रहते विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद स्थित एसएनसीयू में भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version