पानापुर में करेंट लगने से सैप जवान की मौत
कैमूर जिले का रहने वाला था सैप जवान पानापुर : स्थानीय थाने में पदस्थापित एक सैप जवान की मंगलवार की सुबह करेंट लगने से मौत हो गयी. मृत सैप जवान कैमूर जिले के मोहनिया अंचल के भागीरथपुर गांव निवासी बहादुर सिंह के 55 वर्षीय पुत्र उमाशंकर सिंह बताये जाते है. घटना के संबंध में बताया […]
कैमूर जिले का रहने वाला था सैप जवान
पानापुर : स्थानीय थाने में पदस्थापित एक सैप जवान की मंगलवार की सुबह करेंट लगने से मौत हो गयी. मृत सैप जवान कैमूर जिले के मोहनिया अंचल के भागीरथपुर गांव निवासी बहादुर सिंह के 55 वर्षीय पुत्र उमाशंकर सिंह बताये जाते है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे स्नान करने के बाद वे दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में गीले कपड़ों को सुखाने के लिए तार पर डाल रहे थे कि अचानक बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गये.
आनन-फानन में उन्हें पीएचसी पानापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अपने साथी जवान की मौत की खबर सुनते ही थाना परिसर में सन्नाटा पसर गया और शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना मिलते ही मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान भी पानापुर पहुंचे. मृत सैप जवान करीब 10 माह पहले पानापुर थाने में पदस्थापित हुए थे. इससे पहले वे परसा थाने में पदस्थापित थे. दिवंगत सैप जवान को दो अविवाहित पुत्र एवं एक पुत्री है, जिसकी वे शादी कर चुके थे.
नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई : मृत सैप जवान के पार्थिव शरीर पर इंस्पेक्टर दिनेश पासवान,थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह एएसआइ मोहनलाल पासवान,जयप्रकाश यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी.उसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जवानों ने सलामी दी. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.