तांत्रिक की हत्या कर शव को फेंका
दुखद. दरियापुर के मनपुरा गांव की घटना, शव दियारे में बोरे में मिला दरियापुर : थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव से पूरब गंडक नदी के तट पर 50 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर शव को बोरे में डाल कर फेंक दिया गया. शव की पहचान मंगरपाल पंचायत के टेढा गांव निवासी बैजनाथ महतो के रूप […]
दुखद. दरियापुर के मनपुरा गांव की घटना, शव दियारे में बोरे में मिला
दरियापुर : थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव से पूरब गंडक नदी के तट पर 50 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर शव को बोरे में डाल कर फेंक दिया गया. शव की पहचान मंगरपाल पंचायत के टेढा गांव निवासी बैजनाथ महतो के रूप किया गया हैं. दो दिन पहले बैजनाथ महतो को झाड़-फूंक करने के लिए घर से बुलाकर ले जाया गया था. जिसके बाद से वह गायब था. बैजनाथ गांव में ही रहकर झाड़-फूंक का काम करता था. गांव के ही रवींद्र राय उर्फ बाबा राय के कहने पर उसके घर झाड़-फूंक करने गया था.
लेकिन सुबह तक घर वापस नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. परिजनों ने रिश्तेदारों से लेकर हर अन्य जगहों पर खोजबीन किया लेकिन दो दिनों तक कही पता नहीं चलने पर बैजनाथ की पत्नी सरस्वती देवी ने रवींद्र राय उर्फ बाबा राय को अपने पति की हत्या कर शव को गायब करने के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया.
परिजनों ने दियारे में मृतक का शव होने की पुष्टि की : दो दिनों से घर वालों ने हर रिश्तेदारों तथा हरदिया चंवर के हर क्षेत्रों में खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर गंडक दियारा में खोजबीन करने निकले जहां तीसरे दिन गंडक नदी के तट पर परिजनों को दो शव दिखाई दिया जो एक बाहर था और एक बोरे में बंद था.शक के आधार पर परिजनों ने बोरे का मुंह खोला तो शव को देख कर अवाक रह गये. बोरे में मिला शव बैजनाथ का था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया जो घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने बताया है कि इसमें संलिप्त अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा और उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलाने हेतु न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा.