युवक की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
रसूलपुर (एकमा) : मांझी-बरौली पथ पर शनिवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में जगलाल यादव के 17 वर्षीय पुत्र योगेश यादव की मौके पर ही हुई मौत की खबर सुनते ही आमडाढ़ी व कर्णपुरा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. योगेश की मां, बहन तथा भाइयों का रो रोकर बुरा हाल था. योगेश तीन […]
रसूलपुर (एकमा) : मांझी-बरौली पथ पर शनिवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में जगलाल यादव के 17 वर्षीय पुत्र योगेश यादव की मौके पर ही हुई मौत की खबर सुनते ही आमडाढ़ी व कर्णपुरा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. योगेश की मां, बहन तथा भाइयों का रो रोकर बुरा हाल था. योगेश तीन भाइयों तथा दो बहनों में सबसे छोटा था.
दो दिन पूर्व ही बड़े भाई की शादी हुई थी और उसी शादी में दहेज में बाइक मिली थी. परन्तु उसे क्या पता था कि दहेज में मिली बाइक ही उसके मौत का कारण बनेगा. वहीं दुसरी बाइक पर सवार कर्णपुरा गांव निवासी रमेश साह का पुत्र फिल्टू साह भी बाईक टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी नाजूक स्थिति को देख एकमा के डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. घायल फिल्टू के भाई की शादी भी कल ही होने वाली है.
फिल्टू के भाई को भी दहेज में बाइक मिला था. अपने दुल्हे भाई को हल्दी चढाने की रस्म अदायगी में बीडीओ रिकार्डिंग कराने के बाद फिल्टू अपने संबधी बीडीओ रिकार्डर साधपुर कुमना निवासी को छोड़ने एकमा जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही योगेश यादव की बाइक से टक्कर हो गयी. जिससे एक बाईक में आग लगने से उसपर सवार दो लोग आग से झुलस गये.