बनियापुर के युवक की राजस्थान में मौत
बनियापुर : राजस्थान के जयपुर में एक कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना जैसे ही उसके पैतृक गांव थाना क्षेत्र के नदैवा पहुंची पूरे गांव मे कोहराम मच गई. परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक नरेन्द्र पांडेय का इकलौता पुत्र किशोर […]
बनियापुर : राजस्थान के जयपुर में एक कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना जैसे ही उसके पैतृक गांव थाना क्षेत्र के नदैवा पहुंची पूरे गांव मे कोहराम मच गई. परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक नरेन्द्र पांडेय का इकलौता पुत्र किशोर कुणाल है. घटना की सूचना पर मृतक के माता,
पिता, पत्नी अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गये.
घटना के संबंध में परिजनो ने बताया कि मृतक गत शुक्रवार की अहले सुबह बाइक से अपने दोस्त को बस स्टैण्ड छोड़ वापस अपने आवास लोट रहा था, तभ्भी सोढ़ला क्षेत्र मे आगे चल रही ट्रक एक मोड़ पर मुड़ी एवं युवक ने जैसे ही अपने बाइक की ब्रेक लगाई छिटक कर ट्रक के चक्के की चपेट मे आ गया एवं अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुछ दुरी तक घसीटते रही जिससे युवक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई.