जिले में हरियाली बढ़ाने की कवायद, लगेंगे 2800 पौधे

छपरा (सदर) : सामाजिक वानिकी योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने डीएम तथा डीडीसी को पत्र भेज कर पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके तहत सड़क के किनारे नहर या नदी के तट पर या व्यक्तिगत जमीन पर 28 सौ पेड़ लगाने की योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 5:34 AM
छपरा (सदर) : सामाजिक वानिकी योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने डीएम तथा डीडीसी को पत्र भेज कर पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके तहत सड़क के किनारे नहर या नदी के तट पर या व्यक्तिगत जमीन पर 28 सौ पेड़ लगाने की योजना को 15 अगस्त तक अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया है.
यह लक्ष्य पूर्व जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये फोकस एरिया के आधार पर दिया गया है. वहीं इन पेड़ों को लगाने का कार्य 10 मई से शुरू करने का निर्देश दिया है. एक दो दिन में शुरू कर दिया जायेगा. वहीं पेड़ लगाने के लिए विधिवत उनका गड्ढा, पटवन, वनपोषकों, लाभुकों आदि की व्यवस्था के साथ-साथ कार्य का भी निर्देश दिया है. वहीं लिखा है कि इससे ज्यादा पेड़ लगाने वाले जिलों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version