बेमौसम बारिश में धुली ‘सफाई’

परेशानी. सड़कों पर लगे जलजमाव से शहर की स्थिति बदतर छपरा(नगर) : मंगलवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन को गरमी से काफी राहत मिली है. पिछले एक सप्ताह से 40डिग्री के पार जा चुके तापमान में काफी गिरावट आयी और तपती धूप तथा बेचैन कर देने वाली उमस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 6:30 AM
परेशानी. सड़कों पर लगे जलजमाव से शहर की स्थिति बदतर
छपरा(नगर) : मंगलवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन को गरमी से काफी राहत मिली है. पिछले एक सप्ताह से 40डिग्री के पार जा चुके तापमान में काफी गिरावट आयी और तपती धूप तथा बेचैन कर देने वाली उमस का असर कम हुआ. हालांकि इस बारिश के बाद शहर के सफाई व्यवस्था की पोल एक बारिश में ही खुल गयी.
छपरा की प्रायः सभी सड़कों तथा गलियों में बारिश का पानी जमा हो गया वहीं नाले का कचरा भी बारिश के पानी के साथ सड़कों पर आ जमा हुआ. जिस कारण लोगों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद शहर के प्रमुख बाजार जैसे हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना चौक, साढ़ा बाजार, भगवान बाजार तथा गुदरी जैसे क्षेत्र में स्थिति काफी नरकीय हो गयी. अधिकतर बाजारों में घुटने भर पानी लग गया साथ जो नाले के साफ नहीं होने के कारण घंटो जमा रहा. इस दौरान नगर निगम के कर्मी सफाई व्यवस्था को लेकर नदारद दिखे. बारिश ने शहर के सफाई व्यवस्था की पोल तो खोल ही दी इसके साथ ये भी साफ़ हो गया कि मुख्य मार्गों और हाईप्रोफ़ाइल इलाकों में भी ड्रेनेज सिस्टम काफी बदतर स्थित में है. डीएम आवास और उसके अगल-बगल तालाब सा नजारा दिख रहा है. अस्पताल चौक से लेकर थाना चौक तक दोनों तरफ जलजमाव देर शाम तक बना रहा. विदित हो कि लगभग एक वर्ष पूर्व ही इस इलाके में करोड़ों की खर्च से सड़क के दोनों बगल नाला का निर्माण कराया गया है पर नियमित सफाई नहीं होने का कारण यह नाला पूरी तरह बंद है जिस कारण हल्की बारिश में भी मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
दिघवारा. मंगलवार की सुबह आयी तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त दिखा,वहीं घंटे भर की बारिश से हर कोई परेशान दिखा.बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी, जिससे लोगों को दिन भर गरमी से निजात मिली.
पूरे प्रखंड अधीन क्षेत्रों में कहीं भी किसी भी जगहों पर आंधी बारिश से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पूर्व सुबह के लगभग साढ़े पांच बजे से शुरू हुई तेज हवा ने आंधी का रूप धारण कर लिया और लगभग घंटे भर तक हुई मूसलाधार बारिश ने नगर व ग्रामीण इलाकों को झमाझम कर दिया.तेज हवा के कारण कई पेड़ जमींदोज हो गये.तेज हवा के कारण पेड़ों के बिजली के तारों पर गिरने के कारण विद्युत की सप्लाई कर भी असर पड़ा. मौसम की प्रतिकूलता के कारण सरकारी व निजी स्कूलों समेत कोचिंग संस्थानों में भी उपस्थिति पर असर पड़ा और विद्यार्थियों की संख्या काफी कम दिखी.
आम व लीची के फसलों को भी आंधी से काफी नुकसान पहुंचा.वहीं छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग पर गोपालपुर,हसनपुर,बस्तीजलाल,शीतलपुर आदि जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात में खलल पहुंचा, तो मानपुर गड़खा पथ व शीतलपुर परसा पथ पर भी कई जगहों पर पेड़ों के सड़क पर गिर जाने से वाहनों के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा और कई जगहों पर जाम की स्थिति देखी गयी जिसमें वाहन व यात्री दोनों फंसे नजर आये.

Next Article

Exit mobile version