दियारावासियों को भी मिलेगी सुविधा
दिघवारा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विद्युत विभाग की 2650.51 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा दिघवारा प्रखंड की अकिलपुर पंचायत के रामदासचक व दरियापुर प्रखंड की ककरहट पंचायत के डेरनी में बनने वाले विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास […]
दिघवारा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विद्युत विभाग की 2650.51 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा दिघवारा प्रखंड की अकिलपुर पंचायत के रामदासचक व दरियापुर प्रखंड की ककरहट पंचायत के डेरनी में बनने वाले विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया.
दोनों जगहों पर सब-स्टेशनों के शिलान्यास होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गयी.अब लोगों की उम्मीदें इस बात को लेकर बढ़ी हैं कि जल्द ही उनके यहां सब-स्टेशन का निर्माण होगा और उनलोगों को निर्बाध रूप से बिजली का लाभ मिलेगा.
3.75 करोड़ की लागत से डेरनी में बनेगा सब-स्टेशन
डेरनी में जल्द ही 33/11 केवीए क्षमता के सब-स्टेशन का निर्माण शुरू होगा.इसमें लगभग 3.75 करोड़ की लागत आयेगी और आगामी दिसंबर तक निर्माण कार्य के पूरा हो जाने की उम्मीद है. अभी डेरनी व उसके आसपास के इलाकों में दरियापुर प्रखंड के अकिलपुर में स्थित विद्युत सब-स्टेशन से बिजली सप्लाइ होती है.डेरनी तक पहुंचने में बिजली को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.ऐसी स्थिति में विपरीत मौसम व अन्य कारणों से बिजली पोल व तार के गिरने से क्षेत्र के लोगों को बराबर बिजली की कमी से जूझना पड़ता है.जब डेरनी में विद्युत सब-स्टेशन बन कर पूरा हो जायेगा, तब दरियापुर प्रखंड के पिरारी, सुतिहार,हरिहरपुर,जितवारपुर पंचायतों समेत सीमावर्ती परसा व अमनौर प्रखंडों के कई पंचायतों में निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी.
सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में हो जायेंगे सात सब-स्टेशन
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सोनपुर क्षेत्र अधीन अभी पांच सब-स्टेशन है, जिनमें शीतलपुर,दिघवारा, दरियापुर,परसा व सोनपुर शामिल हैं. डेरनी व रामदासचक सब-स्टेशन के बन जाने से सब-स्टेशनों की संख्या सात हो जायेगी. इससे बिजली की निर्बाध आपूर्ति होने में मदद मिलेगी. ऐसे सोनपुर के रमसापुर दियारा के अलावा सोनपुर नगर क्षेत्र के लिए एक अलग सब-स्टेशन के साथ-साथ नयागांव में भी सब-स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. मकेर में भी जल्द ही सब-स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के आसार हैं.
अकिलपुर दियारा भी होगा रोशन
सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को ही दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर पंचायत के रामदासचक में बनने वाले विद्युत सब-स्टेशन का भी शिलान्यास किया. 3.75 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सब-स्टेशन के भी दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. इससे अकिलपुर पंचायत के आठ गांवों समेत दानापुर प्रखंड के कई गांव भी बिजली से रोशन होंगे.