बेहतर कृषि उपज से देश की समृद्धि संभव
छपरा (सदर) : सारण प्रमंडल में सरकार की ओर से कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार की विभिन्न अनुदान व अन्य योजनाओं को धरातल पर लाने का हर संभव प्रयास करें. बेहतर कृषि उपज से किसान के साथ-साथ राज्य एवं देश की समृद्धि संभव है. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को […]
छपरा (सदर) : सारण प्रमंडल में सरकार की ओर से कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार की विभिन्न अनुदान व अन्य योजनाओं को धरातल पर लाने का हर संभव प्रयास करें. बेहतर कृषि उपज से किसान के साथ-साथ राज्य एवं देश की समृद्धि संभव है. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त सारण के सभाकक्ष में आयोजित प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान सह महोत्सव 2017 का द्विप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए कही.
खरीफ उत्पादन के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उन्होंने जिला से लेकर पंचायत स्तर के कृषि से जुड़े पदाधिकारियों को मनोयोग से काम करने की जरूरत जतायी. उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल में खरीफ फसल उत्पादन के लिए जो लक्ष्य निर्धारित है वह पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों के आपसी सामंजस्य से ही संभव है. इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सारण प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक बैजनाथ रजक ने सारण,
सीवान व गोपालगंज में धान, मक्का, मरूआ, अड़हड़, मूंग, तील, सूर्यमुखी, अंडी, तेलहन आदि के जिलावार निर्धारित अक्षादन के लक्ष्य एवं उत्पादकता का ब्योरा प्रस्तुत किया. दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस खरीफ कार्यशाला के दौरान सारण, सीवान, गोपालगंज के जिला कृषि पदाधिकारियों ने खरीफ उत्पादन कार्यक्रम की जिलावार रणनीति तथा लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य योजना की चर्चा की.