अंडा फार्म का गेट तोड़ हजारों की संपत्ति की चोरी
रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के धानाडीह चंवर स्थित सिंह एग प्रोडक्ट (अंडा फार्म ) के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने फार्म से मोटर इनवर्टर, बैटरी तथा मशीन समेत लगभग 70 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. […]
रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के धानाडीह चंवर स्थित सिंह एग प्रोडक्ट (अंडा फार्म ) के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने फार्म से मोटर इनवर्टर, बैटरी तथा मशीन समेत लगभग 70 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. रसूलपुर थाना क्षेत्र में बढ़ रही लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय व्यावसायियों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है.
बतातें चलें कि दो माह के भीतर चोरों ने बाइक की चोरी तथा गृहभेदन सहित एक दर्जन से भी अधिक वारदातों को अंजाम दिया है.
जबकि स्थानीय पुलिस अबतक एक भी मामले में किसी की भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
चोरी की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि
नोट:फोटों नंबर 13 सीएचपी 2 है कैप्सन होगा-चोरों द्वारा तोड़ा गया कुंडी