तनाव. पुलिस कर रही है कैंप
Advertisement
भूमि विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी
तनाव. पुलिस कर रही है कैंप ले दो पक्षों में चली गोली, छपरा : पूर्व से चल रहे जमीन विवाद एवं वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों में जम कर फायरिंग एवं ईंट पत्थर चले. घटना शनिवार की देर रात्रि बनियापुर के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ की है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. […]
ले दो पक्षों में चली गोली,
छपरा : पूर्व से चल रहे जमीन विवाद एवं वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों में जम कर फायरिंग एवं ईंट पत्थर चले. घटना शनिवार की देर रात्रि बनियापुर के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ की है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मगर ईंट, पत्थर चलने से मकान के खिड़की टुट गयी. घटना की सूचना पर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुटी है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस गांव में ही रविवार को भी कैंप कर रही है. दोनों पक्षों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें दोनों पक्षों के दो दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है. दोनों पक्ष बड़े व्यवसायी है और कोल्हुआ स्थित बाजार पर राइस मिल चलाते है.
एक पक्ष की प्राथमिकी पंप व राइस मिल संचालक जर्नादन कुंवर ने दर्ज करा बताया है कि वे गांव स्थित अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी ईंट पत्थर चलने लगे. जिससे मकान के खिड़की क्षतिग्रस्त हो गये. जब तक कुछ समझ पाते तब तक पड़ोसी अजय ओझा पिस्टल से फायरिंग करने लगे. उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा लोग थे जो सभी देशी पिस्टल से लैश थे एवं फायरिंग कर रहे थे. नामजद अन्य लोगों में टुनटुन ओझा, धिरंजन ओझा, दिलरंजन ओझा, गुंजन ओझा,रंजन ओझा सहित नामजद एवं पांच अज्ञात है. दुसरे पक्ष की प्राथमिकी राइस मिल संचालक अजय ओझा ने दर्ज करा बताया है कि वे अपने गांव स्थित अवास पर जैसे ही गाड़ी से उतरे तभी पड़ोसी जनार्दन कुंवर,राजीव रंजन कुंवर,राजू रंजन कुंवर,रवीन्द्र प्रसाद,जगरनाथ कुंवर,विनय कुंवर,अरुण कुंवर सहित चार अज्ञात लोग गाली गलैज करते हुए अपने मकान के छत पर चढ़ हत्या की नियत से फायरिंग करने लगे.मै किसी तरह भाग अपना जान बचाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है. एहतियात के तहत पुलिस गांव में कैंप किये हुए है. दोनों पक्षों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एवं घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं पर पैनी निगाह रख पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement