इसुआपुर में चौकीदार पुत्री की हत्या शव को किया गायब, प्राथमिकी
इसुआपुर : थाना में पदस्थापित चौकीदार की पुत्री का दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया. पीड़ित चौकीदार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा कर अपने पुत्री के पति, सास, ससुर देवर सहित आठ लोगो को नामजद किया है. घटना थाना क्षेत्र के चकहन की बतायी जाती […]
इसुआपुर : थाना में पदस्थापित चौकीदार की पुत्री का दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया. पीड़ित चौकीदार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा कर अपने पुत्री के पति, सास, ससुर देवर सहित आठ लोगो को नामजद किया है. घटना थाना क्षेत्र के चकहन की बतायी जाती है. घटना के संबंध में पीड़ित पिता कामेश्वर राय ने अपने प्राथमिकी में कहा है कि अपनी पुत्री ममता की शादी चकहन निवासी बालेश्वर राय के पुत्र योगेंद्र राय से वर्ष 2014 में हुई.
शादी के बाद से ही उसे ससुराल वालों द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता रहा. इस दौरान उसे पांच वर्षीय मुस्कान और तीन वर्षीय सुमित भी हुआ. बावजूद सोने की चैन और मोटरसाइकिल की मांग नहीं बदली. चौकीदार ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्री को उसके पति, ससुर सास, ननद देवर ने ममता की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया है. पिता के फर्द बयान पर आठ लोगो के विरुद नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.