जब्त शराब नष्ट करने की कार्रवाई शुरू
छपरा(सारण) : जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 18 मामलों में जब्त देशी-विदेशी शराब,महुआ आदी का विनष्टीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बुधवार को मुफस्सिल थाने में जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया. डीएम ने जब्त शराब नष्ट करने के लिए 16 मई से लेकर एक […]
छपरा(सारण) : जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 18 मामलों में जब्त देशी-विदेशी शराब,महुआ आदी का विनष्टीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बुधवार को मुफस्सिल थाने में जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया. डीएम ने जब्त शराब नष्ट करने के लिए 16 मई से लेकर एक जून तक की तिथि का निर्धारण की है.
इस अवधि में जब्त मादक पदार्थों का विनष्टीकरण कर देना है. विनष्टीकरण के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम, उत्पाद अधीक्षक व कर्मी के अलावा संबंधित थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इस दौरान विनष्टीकरण कार्य का विडियोग्राफी भी की जायेगी, विनष्टीकरण का कार्य 17 मई को मुफस्सील थाना के 2 मामलों में किया गया.
जबकि 18 मई को सदर और नगर के दो कांडों में, 25 मई को एकमा के दो कांडों में, 26 मई को कोपा एवं भगवान बाजार थाना के एक एक मामले में, 27 मई को परसा के एक मामले में, 30 मई को रिविलगंज के एक मामले में तथा 31 मई को खैरा में तथा एक जून को सोनपुर थाना क्षेत्र में जब्त एक मामले में दंडाधिकारी के देख रेख मे विनष्टीकरण का कार्य किया जायेगा.