निजी जमीन का पेड़ काटने से मना करने पर फायरिंग

बनियापुर(छपरा ) : निजी जमीन पर लगे पेड़ को काटने से मना करने से आक्रोशित असामाजिक तत्वों ने देशी पिस्टल से फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल कायम कर भूस्वामी पर टांगा, खंती एवं धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के पिरौटा की है. गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 3:39 AM

बनियापुर(छपरा ) : निजी जमीन पर लगे पेड़ को काटने से मना करने से आक्रोशित असामाजिक तत्वों ने देशी पिस्टल से फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल कायम कर भूस्वामी पर टांगा, खंती एवं धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के पिरौटा की है. गंभीर रूप से घायल हरिशंकर सिंह को इलाज हेतु स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.

घायल के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें गांव के ही लक्षमण राम, अमरेंद्र राम, शत्रुघ्न राम एवं संतोष राम को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में घायल ने बताया है कि जब वे अपने खेत की जुताई करवाने पहुंचे तो देखा की सभी नामजद खेत में लगे खजूर का पेड़ काट रहे है.

पेड़ काटने से मना किया तो नामजद आक्रोशित हो गाली-गलौज करते हुए पास में रखे देशी पिस्टल से फायर करने लगे एवं अन्य नामजद हत्या की नियत से मेरे सर पर टांगा एवं खंती से प्रहार किये. जिससे मैं लहूलुहान हो भूमि पर गिर पड़ा, तो नामजद गले से सोने की चेन एवं पैसा निकाल लिये. जुटे ग्रामीण ही घायल को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्रभारी थानाध्यक्ष जेके तिवारी ने बताया कि पुलिस दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version