ओवर लोडेड ट्रक लेकर भाग रहा था चालक
छपरा (सारण) : साढा ढाला मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक से साइकिल सवार की मौत के बाद इस बात कि चर्चा जोरों पर थी कि पुलिस से बचने के लिए ट्रक लेकर चालक भाग रहा था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. लोगों के आक्रोशित होने का कारण भी यही था. सड़क जाम कर रहे लोगों […]
छपरा (सारण) : साढा ढाला मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक से साइकिल सवार की मौत के बाद इस बात कि चर्चा जोरों पर थी कि पुलिस से बचने के लिए ट्रक लेकर चालक भाग रहा था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. लोगों के आक्रोशित होने का कारण भी यही था. सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि ट्रक पर ओवर लोडेड बालू लदा था .
इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचल डाला. दुर्घटना के बाद वहां से पुलिसकर्मी भी वाहन लेकर चले गये और जब सड़क जाम हो गया तब खुद थानाध्यक्ष पहुंचे. उस समय तक भीड़ आक्रोशित हो चुकी थी और आगजनी कर लोग उपद्रव मचा रहे थे. लोगों का कहना है कि पुलिस की वसूली से बचने के लिए ट्रक लेकर चालक भागने के दौरान दुर्घटना कर रहे हैं. इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है. सड़क जाम कर रहे लोग वसूली करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.