पति और पत्नी ने दर्ज करायी जीत
दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों के चुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही तस्वीर साफ हो गयी है. चुनावी रिजल्ट ने कई वार्डों में अप्रत्याशित परिणाम दिया है. वहीं कई वार्डों से चुनावी किस्मत आजमा रहे. चुनावी महारथियों को जनता ने रिजेक्ट कर अपने वार्डों में नये चेहरों को मौका दिया है. […]
दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों के चुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही तस्वीर साफ हो गयी है. चुनावी रिजल्ट ने कई वार्डों में अप्रत्याशित परिणाम दिया है. वहीं कई वार्डों से चुनावी किस्मत आजमा रहे. चुनावी महारथियों को जनता ने रिजेक्ट कर अपने वार्डों में नये चेहरों को मौका दिया है. चुनाव में आधी आबादी का जलवा दिखा.
वहीं वोटरों ने नये चेहरों पर ज्यादा भरोसा किया. नगर अध्यक्षा दुलारी देवी की चुनाव में करारी हार हुई है और उसे वार्ड छ: से महज 58 वोट मिल सका और वह उस वार्ड में वोट के मामले में अंतिम पायदान पर रही. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद के लिये एक दंपती ने भी जीत दर्ज करायी है. जैसे ही चुनाव परिणामों की घोषणा शुरू हुई समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मतगणना केंद्र के आसपास फूल माला की अस्थायी दुकान भी खुल गयी थी. वार्ड संख्या 11 से प्रमोद कुमार दूसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. वहीं वार्ड संख्या 10 उनकी पत्नी रेणु देवी ने जीत हासिल की है. पति-पत्नी के एक साथ चुनाव जीतने की चर्चा खूब होती रही.