उड़े गुलाल, समर्थकों ने की आतिशबाजी
नगर निकाय चुनाव. मतदान केंद्र से लेकर वार्ड तक होली जैसा रहा नजारा छपरा : जिले के चार नगर पंचायतों सोनपुर, दिघवारा, रिविलगंज तथा मढ़ौरा में मतों की गणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये. चार नगर निकाय क्षेत्रों में 409 उम्मीदवार 76 वार्डों में अपना भाग्य अाजमा रहे थे. जिसमें 224 महिलाएं […]
नगर निकाय चुनाव. मतदान केंद्र से लेकर वार्ड तक होली जैसा रहा नजारा
छपरा : जिले के चार नगर पंचायतों सोनपुर, दिघवारा, रिविलगंज तथा मढ़ौरा में मतों की गणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये. चार नगर निकाय क्षेत्रों में 409 उम्मीदवार 76 वार्डों में अपना भाग्य अाजमा रहे थे. जिसमें 224 महिलाएं शामिल थी. चार नगर पंचायत के अधिकतर वार्डों में मतदाताओं ने नये चेहरे को तरजीह दिया. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय ने नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के नामों की घोषणा कर दी.
मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई साढ़े आठ बजे से चुनाव परिणाम आने शुरू हो गये. मतगणना केंद्र के आसपास काफी संख्या में उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ जुटी रही. करीब तीन घंटे में सभी 21 वार्डों के निर्वाचित वार्ड पार्षदों के निर्वाचन की घोषणा कर दी गयी. चुनाव परिणाम की घोषणा के निर्वाचित वार्ड पार्षदों के समर्थकों ने गुलाल लगा कर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. मतगणना केंद्र के आसपास शुरू से ही काफी संख्या में भीड़ जुटी रही.भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई दिग्गज हारे : रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद के निर्वाचन के लिए मैदान में उतरे भाजपा के जिलाध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत कई दिग्गज दिग्गज चुनाव हार गये.
प्रसाद वार्ड संख्या आठ से मैदान में उतरे थे.
इसी वार्ड से मैदान में उतरी नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष इंदू देवी भी चुनाव हार गयी. इसी तरह वार्ड संख्या 13 से भाजपा नेता व पूर्व वार्ड पार्षद शंभूनाथ पांडेय, वार्ड पार्षद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामाशंकर प्रसाद सिन्हा तथा उनकी पत्नी चुनाव हार गयी.
और चुनाव परिणाम जानने के लिए लोग बेताब दिखे. फूल माला की भी खूब बिक्री हुई.
इसी तरह वार्ड संख्या एक से निर्वाचित वार्ड पार्षद शकुंतला देवी सबसे बाद में मतगणना केंद्र पर पहुंची. सबसे पहले शकुंतला देवी निर्वाचित घोषित की गयी, लेकिन वह अपने घर पर ही थी. जब उनके निर्वाचन की घोषणा की गयी तो, समर्थकों ने मोबाइल से उन्हें सूचना दी.
पति जीते, पत्नी पराजित : रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद के लिए वार्ड संख्या 8 से एक साथ चुनाव लड़ रहे पति-पत्नी के चुनाव परिणाम भी रोचक रहा. निवर्तमान अध्यक्ष इंदू देवी और उनके पति संजय कुमार एक साथ चुनाव लड़ रहे थे. संजय कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे, जबकि निवर्तमान अध्यक्ष इंदू देवी अपनी जमानत बचाने में भी विफल रही. इंदू देवी वार्ड 12 से भी भाग्य आजमा रहीं थीं, वहां भी उन्हें करारी शिकस्त मिली है.