ससुरालवालों ने जहर देकर शिक्षिका को मारा
दहेज में की थी बोलेरो की मांग पुलिस ने पति, देवर, चचेरे ससुर को किया गिरफ्तार दरियापुर : थाना क्षेत्र के ब्रह्मुआ गांव में दहेज के लिए एक शिक्षिका को ससुरालवालों ने जहर देकर मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार अमनौर थाना क्षेत्र के केतुका लच्छी गांव निवासी अब्दुल हाफिज की 24 वर्षीय पुत्री शाहनाज […]
दहेज में की थी बोलेरो की मांग
पुलिस ने पति, देवर, चचेरे ससुर को किया गिरफ्तार
दरियापुर : थाना क्षेत्र के ब्रह्मुआ गांव में दहेज के लिए एक शिक्षिका को ससुरालवालों ने जहर देकर मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार अमनौर थाना क्षेत्र के केतुका लच्छी गांव निवासी अब्दुल हाफिज की 24 वर्षीय पुत्री शाहनाज खातून की शादी तीन वर्ष पूर्व स्थानीय थाने के ब्रह्मुआ गांव निवासी वकील मियां के पुत्र अजमुला अंसारी के साथ हुई. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के बाद से ससुरालवाले दहेज में बोलेरो की मांग करने लगे और विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे. इसकी सूचना मृतका अपने मैके वालों को देती थी. किंतु बीती रात खाना में जहर दे दिया गया, जिसे खाने के बाद उसकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.
वहीं मौके पर पति अजमुला अंसारी, देवर सरमुल्लाह अंसारी तथा चचेरे ससुर शकील मियां को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में मृतका की मां मैरा खातून ने पति अजमुला अंसारी,ससुर वकील मियां, देवर सरमुल्लाह अंसारी,सास सितारा खातून तथा चचेरे ससुर शकील मियां को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही प्राथमिकी में मृतका के गर्भवती होने की बात लिखी गयी है. मृतका शाहनाज खातून अमनौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराही में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी.