300 बस्तियों को मिलेगा स्वच्छ जल
कवायद. 20 करोड़ की राशि होगी योजना के लिए आवंटित छपरा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शनिवार को सारण में उनकी जयंती को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इस अवसर पर सारण की गरीब बस्तियों में हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए पंडित दीनदयाल सांसद जलापूर्ति योजना का लोकार्पण भाजपा […]
कवायद. 20 करोड़ की राशि होगी योजना के लिए आवंटित
छपरा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शनिवार को सारण में उनकी जयंती को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इस अवसर पर सारण की गरीब बस्तियों में हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए पंडित दीनदयाल सांसद जलापूर्ति योजना का लोकार्पण भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय करेंगे. साथ ही इस दौरान केंद्र में सत्तारूढ़ राजग सरकार के तीन वर्ष की विकासवादी व लोक कल्याणकारी योजनाओं-परियोजनाओं से आमजन को अवगत कराया जायेगा.
इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जिस दिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने केंद्र सरकार के गठन का बीड़ा उठाया उस दिन सबकी आंखों में एक ही सपना था कि हम दीन-हीन, गरीब-निर्बल और असहाय लोगों को हर वो सुविधा उपलब्ध करायेंगे, जिससे वे समाज के मुख्य धारा में जो जुड़े. उनका सर्वांगीण विकास हो, जब तक गरीबों का विकास नहीं होगा, देश कतई विकसित नहीं हो सकता है.
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सारण में लगभग 300 बस्तियों में स्वच्छ जल पहुंचाने की योजना है, इसके लिए सांसद निधि से दो वर्षों में 20 करोड़ की राशि आवंटित की जायेगी. मंत्री ने बताया कि उसके बाद जिले के हर घर को नल के स्वच्छ जल से जोड़ा जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज का दिन बड़ा शुभ दिन है इसलिए नहीं कि गरीबों को पेयजल की सुविधा मिलेगी बल्कि इसलिए कि मोदी सरकार ने आज तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चौथे पायदान पर कदम रखा है. विकास का यह तीन साल उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा. जनता की अाकांक्षाओं की पूर्ति हुई कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला रखी गयी. युवाओं को कुशल बनाया जा रहा है, महिलाओं को सबला बनाया जा रहा है, बेटियों को सशक्त बनाया जा रहा है और देश को समृद्ध बनाया जा रहा है.
रुडी ने कहा कि कहा कि हर वर्ष रोजगार के बाजार में उतरने वाले करोड़ों युवाओं में से अधिकांश को बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है. इन युवाओं को बेरोजगारो की श्रेणी से निकालकर रोजगार करते हुए सक्षम व सबल नागरिक बनाने का संकल्प लिया और केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय के रूप में एक नये विभाग का सृजन कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को दक्ष बनाया जाने लगा. देश में स्वरोजगार की कमी को देखते हुए पहली बार स्टार्ट अप व मुद्रा लोन जैसी कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया.
अबतक की सरकारों ने देश की जनसंख्या को भार माना था लेकिन मोदी सरकार ने जनसंख्या को ही अपना संसाधन बना लिया. कल के बोझ को हमने इनफ्रास्ट्रक्चर में तब्दील कर दिया है और इससे युवा न केवल समृद्ध हो रहे है बल्कि राष्ट्र को भी समृद्ध बना रहे है. यही कारण है कि आज भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यव्सथा बन गया है.