बारिश में डूब गये शहर के चौक-चौराहे
राहत. बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं से लोगों को मिली राहत छपरा (नगर) : शनिवार की सुबह तेज बारिश के बाद मौसम का मिजाज नरम हुआ और बीते कई दिनों से भीषण गरमी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत जरूर दी पर सड़कों पर […]
राहत. बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं से लोगों को मिली राहत
छपरा (नगर) : शनिवार की सुबह तेज बारिश के बाद मौसम का मिजाज नरम हुआ और बीते कई दिनों से भीषण गरमी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत जरूर दी पर सड़कों पर लगे जलजमाव से काफी परेशानी हुई. सरकारी कार्यालयों और स्कूलों के कैंपस में घुटने भर पानी जमा हो गया. जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
डीएम आवास तथा एसपी आवास के सामने मुख्य मार्ग पर बारिश का पानी दिन भर जमा रहा. वहीं जिला स्कूल, हथुआ मार्केट, सरकारी बाजार, भगवान बाजार रेलवे स्टेशन, गुदरी बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे जलजमाव से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ देर के लिए धूप जरूर निकली पर अधिकतर समय आसमान में बादल छाये रहे और हल्की बूंदाबंदी होती रही.
मौसम के खुशनुमा हो जाने से सड़कों और बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखी गयी. शहर के पार्कों और घर की छतों पर बच्चे मस्ती करते देखे गये.
बाजारों में रही चहल-पहल
मौसम सुहाना हुआ तो बाजारों में रौनक बढ़ गयी. शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रही. खुशनुमा मौसम में लोग खरीदारी करने में व्यस्त रहे. लगन का सीजन होने के बाद भी दिन में निकल रही तेज धूप के कारण सर्राफा बाजारों और कपड़ा मंडियों में अन्य दिनों में भी उतनी भीड़ नही दिखती थी पर मौसम के ठंडा होते ही सोनारपट्टी स्थित आभूषण दुकान तथा सरकारी बाजार में कपड़ा मंडियों में की खोई हुई रौनक लौट आयी.