मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चुनाव नौ जून को
छपरा (सदर) : सारण जिले के चार नगर निकाय क्षेत्रों दिघवारा, सोनपुर, रिविलगंज, मढ़ौरा के नवा निर्वाचित वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण तथा मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के चुनाव की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग ने नौ जून को निर्धारित की है. 18 वार्ड वाले दिघवारा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य […]
छपरा (सदर) : सारण जिले के चार नगर निकाय क्षेत्रों दिघवारा, सोनपुर, रिविलगंज, मढ़ौरा के नवा निर्वाचित वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण तथा मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के चुनाव की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग ने नौ जून को निर्धारित की है. 18 वार्ड वाले दिघवारा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव नौ जून को सोनपुर डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष में होगा.
वहीं सोनपुर नगर पंचायत के 21 वार्डों के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के बीच से मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव सोनपुर एसडीओ कार्यालय कक्ष में होगा. रिविलगंज नगर पंचायत के 21 वार्डों के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव छपरा सदर एसडीओ के कार्यालय कक्ष में 9 मार्च को ही होगा. उसी दिन 16 वार्डों वाले मढ़ौरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव तथा सभी निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी चार नगर निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण एवं मुख्य पार्षद-उप मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए समय का भी निर्धारण कर लेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर पालिका सह डीएम हरिहर प्रसाद के अनुसार सभी निर्वाचन स्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. वहीं आयोग के निर्देश के आलोक में सभी निर्वाचन स्थलों पर शपथ ग्रहण एवं मतदान की प्रक्रिया के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति की जायेगी.