45 वार्डों के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन आज
तैयारी. छह जून तक मतदाता सूची का विखंडन होगा नया नाम जोड़ने व अन्य कार्यों में लगे संबंधित पदाधिकारी छपरा (सदर) : अधिसूचित छपरा नगर निगम के गठन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विखंडन, प्रारूप प्रकाशन, दावा आपत्ति प्राप्त करने एवं उनके निष्पादन की तिथियां जहां घोषित कर दी है. वहीं […]
तैयारी. छह जून तक मतदाता सूची का विखंडन होगा
नया नाम जोड़ने व अन्य कार्यों में लगे संबंधित पदाधिकारी
छपरा (सदर) : अधिसूचित छपरा नगर निगम के गठन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विखंडन, प्रारूप प्रकाशन, दावा आपत्ति प्राप्त करने एवं उनके निष्पादन की तिथियां जहां घोषित कर दी है. वहीं अहर्ता रखने वाले व्यस्क मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी है. इसके तहत 18 वर्ष उम्र के छपरा नगर निगम के मूल निवासी जिनका नाम मतदाता सूची है शामिल करना है. उनके परिवार के किसी भी छूटे सदस्य का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हरिहर प्रसाद के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 30 मई से छह जून तक अधिसूचित छपरा नगर निगम के मतदाता सूची का विखंडन होगा. इसके बाद मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन दावा आपत्तियों के निष्पादन के बाद 30 जून को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. अधिसूचित छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों के अंतिम प्रारूप का प्रकाशन 29 मई को किया जायेगा. इसके लिए आयोग के निर्देश के आलोक में नवगठित वार्डों के अंतिम प्रारूप का अनुमोदन प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कर दिया है. सोमवार को डीएम हरिहर प्रसाद वार्डों के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन करेंगे. नवगठित 45 वार्डों जो पूर्व में 44 वार्डो की सीमा में परिवर्तित कर बनाये गये है. अंतिम प्रारूप के प्रकाशन के बाद कई वार्डों की सीमा एवं जनसंख्या में परिवर्तन होगा.