छात्रों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप अमनौर : इंटरमीडिएट की परीक्षा में खराब परिणाम को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी छात्रों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा व प्रदर्शन किया. सरकार के खराब शिक्षा नीति से क्षुब्ध व इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल छात्रों ने एसएच 73 स्थानीय एचआर कॉलेज गेट के सामने सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 11:48 PM

रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप

अमनौर : इंटरमीडिएट की परीक्षा में खराब परिणाम को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी छात्रों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा व प्रदर्शन किया. सरकार के खराब शिक्षा नीति से क्षुब्ध व इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल छात्रों ने एसएच 73 स्थानीय एचआर कॉलेज गेट के सामने सड़क को घंटों जाम कर दिया तथा टायर जला कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया.
वहीं उक्त कॉलेज को भी बंद करने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों में शुभम कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, अंकित कुमार शर्मा, धीरज कुमार, पंकज कुमार, छोटू कुमार, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, छोटू कुमार, भानू प्रतापसिंह, शनि कुमार , सहित पांच दर्जन से अधिक छात्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है. कॉपी की जांच अगर अनुभवी शिक्षकों से करायी गयी होती, तो यह नौबत नहीं आती. छात्रों ने फिर से कॉपी की जांच कराने की मांग की. जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पाकर अमनौर थाने के एसआइ अरविंद कुमार सिंह व अरुण कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा घंटों से लगी गाड़ियों की लंबी कतार जाम से मुक्त हुए.

Next Article

Exit mobile version