profilePicture

बिहार : सारण में किशोरी के साथ दुष्कर्म, 24 घंटे तक बनाए रखा बंधक

छपरा :बिहारमें छपराके मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव के घर में सो रहीएक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित किशोरी के बयान पर महिला थाने में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 3:20 PM
an image

छपरा :बिहारमें छपराके मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव के घर में सो रहीएक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित किशोरी के बयान पर महिला थाने में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

महिला थानाध्यक्ष इंद्रा रानी ने बताया कि 2 जून की रात को घर में किशोरी सो रही थी, तभी उसका अपहरण पांच लोगों ने कर लिया और मढौरा के ईंट भठ्ठा पर ले जाकर 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. किशोरी का जिस समय अपहरण किया गया, उस समय किशोरी की मां गांव में चल रहे यज्ञ देखने गयी थी. किशोरी की मां जब घर वापस लौटी तो, किशोरी को घर पर नहीं पाया और ढूंढने लगी लेकिन किशोरी का पता नहीं चला. इसकी सूचना परिजनों ने मशरक पुलिस को दे दी.

इस बीच 3 जून शनिवार की रात को किशोरी को लाकर घर पर छोड़ कर दुष्कर्म करने वाला युवक फरार हो गया. घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसके बाद रविवार को महिला थाना में परिजन लेकर आये. महिला थानाध्यक्ष इंद्रा रानी ने बताया कि किशोरी को न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा जा रहा है और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया है. उन्होंने बताया कि दुष्कर्म तथा अपहरण के मामले में दो नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बिहार : सीवान में महंथ की गोली मार कर हत्या, भू-माफियाओं के तरफ उठ रही उंगली

Next Article

Exit mobile version